भिवंडी में छह वर्षीय लडकी के साथ पडोसी का अत्याचार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2019
- 731 views
भिवंडी। घर की पडोसी भाभी के पास सोने के लिए गई छह वर्षीय लडकी के साथ अत्याचार करने की घटना बीती रात कैलासनगर पहाडी ,नारपोली स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल कलाम उर्फ सद्दाम मोहम्मद अंसारी ( २२ ) नामक आरोपी ने अपने पडोस की छह वर्षीय लडकी जो इसकी पत्नी के पास सोने के लिए आई थी। जब वह गहरी नींद में सो रही थी तब उसने मासूम लडकी के साथ अनैसर्गिक कृत्य कर अत्याचार किया है।इस संदर्भ में लडकी ने अपने घर बताया जिस पर पिता ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अत्याचारी अब्दुल कलाम के विरुद्ध भादंवि.धारा ३७६(अ) , (ब ) ,सहित बाल लैंगिक अपराधा संरक्षण कायदा २०१२ की कलम ४ ,८ ,९ ( एम ) १० प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है और पुुलिस उपनिरीक्षक माणिक कतुरे ने अत्याचारी अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने ३ जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
रिपोर्टर