शादी का उपहार देने का लालच दिखाकर विदेशी नागरिक द्वारा युवती से सवा लाख रुपये की लूट

भिवंडी ।। फेसबुक व वाट्शाप एप द्वारा दोस्ती कर शादी का समान‌ भेजने के नाम पर  युवती से सवा लाख रुपए लुट की घटना प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड रावजी नगर निवासी युवती नसीमा मेहराजुद्दीन अंसारी (२८) की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से तुकीस्तान में नौकरी कर रहे डाँनियल नामक युवक हुई थी। दोनों में प्रतिदिन बात होने के कारण युवती को डाँनियल पर विश्वास हो गया था। दोस्ती के नाते तुम्हारी शादी के लिए उपहार भेजा हूँ किन्तु  सर्व्हिस चार्ज के लिए १ लाख २२ हजार ५०० रुपये  रुपये लगेगा। यह पैसा नेट बैंकिंग के माध्यम से आप भेज दों तो मै आप को शादी का उपहार भेज दूंगा । युवती को डाँनियल पर विश्वास था इसलिए उसने अपने विजया बैक खाते से डाँनियल के कहने पर रामदीन थर के एसबी आय खाता तथा सत्यम कुमार पणोची के ईको बैक खाता में पैसा ट्रांसफर कर दिया किन्तु आजतक उसे शादी के नाम पर दोस्त द्वारा उपहार नहीं मिलने कारण ठगी का शिकार हो गयी । जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट