जमीनी विवाद में हथियारों से लैस बदमाशो ने किया युवती व परिजनों पर हमला

अहरपुर , खुटहन। जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्ष्रेत्र के अहरपुर गांव में आज सुबह 8:00 बजे बदामा देवी उम्र 65 वर्ष जो शौच के लिये खेत में जा रही थीं, पर  पड़ोसी बजरंगी, हिटलर ,मुन्नीलाल, श्यामलाल, जोगिंदर तथा पांच बाहरी व्यक्ति जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे,हमला कर दिया। बदामा देवी के चिल्लाने पर उनके परिवार के प्रेमचंद, रीता ,अंकित, गुलाबचंद, तथा पंचम राम बचाने के लिए दौड़े किंतु हथियारों तथा डंडों से लैस लोगों ने प्रेमचंद को सिर में बुरी तरह मारा जिससे वह मूर्छित हो गए ।गुलाबचंद के पैर में चाकू लगी तथा सभी बचाने वाले घायल हुए इसके बाद बदमाश तथा पड़ोसी लोग भाग गए ।


पीड़ित द्वारा 100 नंबर पर सूचना दी गई किंतु 100 नंबर की गाड़ी को पहुंचने में आधे घंटे लग गए। इसके बाद 100 नंबर पुलिस प्रेमचंद को अपने साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले आई जहां स्थिति को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके तुरंत जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित तथा पड़ोसी पड़ोसी के बीच में खोलिए की जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है जिसमें पड़ोसी का परिवार दबंगई के द्वारा जबरन कब्जा करना चाहता है, जिसमें सफल न होने के कारण उन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। आजकल लगभग हर गांव में इस तरह के विवाद लोगों के बीच बने रहते है। प्रशासन में शिकायत करने पर प्रशासन उसको अपनी मधयस्थता के द्वारा हल करने से कतराते हैं परिणामस्वरूप इस तरह की घटनाएं घटती हैं ,जिससे समाज में अपराध को बढ़ावा मिलता है । क्या इसके लिए प्रशासन नैतिक रूप से जिम्मेदार नहीं है ? क्या प्रशासन को ऐसे मामलों को विशेष संज्ञान में लेकर हल करके गांव के आपसी भाईचारे को बचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ? जो भी हो इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक नाकामी को दर्शाती हैं। अगर हम अपने समाज मे अपराध को बढ़ावा देने से रोकना चाहते हैं तो हर मामले में कानूनी व प्रशासनिक जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में ऐसे मामले को डालें और उसका समाधान निकालकर आपसी सौहार्द न खराब करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट