
आदर्श कोतवाली ने किया तस्करों का पर्दाफास
- अंकित पांडेय
- Jun 22, 2018
- 187 views
बिहार के पशु चोर/तस्कर को गोपीगंज पुलिस ने फर्जी नम्बर के पिक अप पर दो किलो गांजा के साथ पकड़ा।
------------------------------------------------------------
श्री सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पशु चोरो/तस्करो पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है।जिसके क्रम में आज रात्रि में गोपीगंज पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में पशु चोरो/तस्करो को हाइवे पर शक्ति ढाबा के पास घेराबन्दी करते हुए एक तस्कर को पिक अप UP 66 T 4117 सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त किया गया।इसका साथी पुलिस को देखकर खिसकने में सफल रहा।
रोचक तथ्य--पकड़ा गया कासिम अंसारी निवासी चैनपुर ,भबुआ बिहार ने बताया कि हमलोगों का अपने पेशे से संबंधित स्थानीय लोगो से ताल मेल रहता है जिनके ईशारे पर हमलोग पशु चोरी/तस्करी का धन्धा करते है।जिस जनपद में हमलोगों को कार्य करना होता है उस जनपद का फर्जी नंबर धोखा देने के लिए अपने पिक अप पर लिखते है।मवेशियो को चोरी/तस्करी करते समय गाड़ी को ऊपर से शीतल पेय के कैरेट से ढक देते हैं।इससे पुलिस धोखा खा जाती है।फिर हमलोग अपने गंतव्य तक रातो रात पहुँच जाते है।अपनी गाड़ी में चारपाई बीनने के प्लास्टिक का पट्टा भी जानवरो को बांधने के लिए रखते है।सामने वालो को भय में डालने के लिए पत्थर के टुकड़े और अवैध चाकू भी रखते है।पिछले माह ग्राम गांधी में भैस चोरी करते समय संयोग से मालिक के जग जाने से भागने की बात बताया।आगे की सीट के नीचे से दो किलो गांजा भी बरामद हुआ है।
बरामदगी का विवरण
----------------------------------
(1)पिक अप Up 66 T 4117(गलत नम्बर की),
(2)सीट के नीचे से दो किलो गाँजा नाजायज,
(3)आपराधिक कार्य मे प्रयुक्त होनेवाला चारपाई बीनने की प्लास्टिक का पट्टा,
(4)चोरी के दौरान प्रयोग किये जानेवाला 38 कैरट शीतल पेय का,
(5)एक चाकू नाजायज।
गिरफ्तार अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 457,511,419,420,467,471भादवि,8/20 Ndps Act और 4/25 शस्त्र अधि.अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।अभियुक्त द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों और इसमें संलिप्त लोगो पर जल्द ही कार्यवाही करने की तैयारी है।
गिरफ्तारी / बरामदगी पुलिस टीम का नाम
-------------------------------------------------------
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा,उप निरीक्षक अजय मिश्रा,नरेंद्र रॉय, रणविजय सिंह,आ.मनोज आदि।
रिपोर्टर