मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 25 लाख रुपए तक ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित.

ज्ञानपुर,भदोही।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार पुरूष/महिला स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के निमित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया गया है, वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद भदोही का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। जनपद के ऐसे शिक्षित बेरोजगार जिनकी आयु 18-40 वर्ष हो हाईस्कूल अथवा इसके समकक्ष योग्यता रखता हो आवेदन नही होना चाहिए, इस योजनान्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है, उद्यमी के परियोजना को देखते हएु ऋण कम ज्यादा हो सकता है, इस परियोजना में लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा जिसे उद्यम के 2 वर्षो तक सफल संचालन के बाद अनुदान में परिवर्तित कर दिया जायेगा। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना के लागत का 10 प्रतिशत तथा एस0सी/एस0टी0 ओ0बी0सी0, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत अंशदान जमा करना होगा। यदि कोई आवेदक स्वरोजगार हेतु अनुदान युक्त ऋण पूर्व में ही प्राप्त कर चुका है वह आवेदन नही कर सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ज्ञानपुर भदोही में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून 2019 निर्धारित की गयी है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्यदिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट