ग्यारह हजार वोल्ट की जर्जर तार गिरने से युवक की मौत

राकेश कु० यादव की रिपोर्ट

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। सरकार इतने सारे घोषणाओं एवं खर्च के बाद भी जर्जर तार के गिरने से मौत की खबरें मिलती हीं रहती है । बिजली के तार गिरने से मरने वालों की सुची में गोघना के सिकन्दर चौधरी का पुत्र शौरभ चौधरी का नाम जुट गया है । बुधवार की सुबह उक्त युवक पशुचारा लाने गया था । जहां हल्की आंधी आने के कारण ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर जाने के कारण युवक स्पर्शाघात का शिकार हो गया । नाजुक हालत में ग्रामीणों नें उक्त युवक को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । ग्रामीणों नें बताया कि इस परिवार का एक मात्र सहारा बचा था ।लगभग एक साल पुर्व मृतक के बडे़ भाई की मौत पशुचारा काटने के दौरान हीं सर्पदंश से हो गयी थी। अब बुढे मां~बाप के अलावा एक पत्नी हीं बची है । इधर बछवाडा़ थाने की पुलिस नें मृतक के शव को कब्जे में लेकर  अंतपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मगर विधुत विभाग के किसी पदाधिकारी ने अबतक घटना स्थल पर पहुंचने एवं मुआवजे की सार्थक पहल करने की जहमत नहीं उठाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट