चकाई विधायिका ने समाज में प्रेम और भाईचारे कि कामना की

जमुई से अभिषेक कुमार निराला की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई जामा मस्जिद में आज धूमधाम से ईद मनाई . ईद की नमाज अदा करने के लिए चकाई के जामा मस्जिद में हजारों नमाजी पहुंचे थे . ईद के मौके पर चकाई विधायक सावित्री देवी जामा मस्जिद पहुंची और नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही चकाई प्रखंड में अमन चैन की कामना की. नमाज अदा कर रहे लोगों से भी  विधायक ने मुलाकात की. साथ ही छोटे बच्चों से मिले और उन्हें सेवई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर बोलते हुये विधायक सावित्री देवी ने कामना की कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बना रहे. इसके अलावा चकाई विधायक सावित्री देवी ने चकाई जामा मस्जिद के अलावा बंधा, गरसोती, सरौन, हेठ चकाई अंसारी टोला, नगड़ी, तिनचुआं, बसमता, कठवारा, दुलमपुर आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष, श्याम सुंदर राय, लोजपा नेता जयनंदन सिन्हा,शिवनारायण यादव, राजेंद्र यादव, लक्ष्मण पंडित आदि लोगों ने भी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट