मानसिक रूप से रोग ग्रस्त विवाहिता का शव रेलवे ट्रैक पर मिला फैली सनसनी

गोपीगंज,भदोही ।। गोपीगंज थाना क्षेत्र  के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के  मंडुवाडीह--प्रयागराज पूर्वोत्तर रेलवे प्रखंड के  ककराही रेलवे फाटक के पास स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक पर शनीवार को भोर विवाहिता का शव पडा मिलने से सनसनी फैल गई।  घटना के समयानुसार अनुमान लगाया गया कि शनिवार की भोर में मडुवाडीह से पुणे जाने वाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आकर महिला की मौत हुई है। रेलवे ट्रैक पर पड़े महिला के शव पर भोर में जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सतीश पाठक को सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी अथक प्रयास के बाद सुशीला देवी 28 वर्ष पत्नी विजय कुमार सरोज निवासिनी दल्लूपुर के रूप में शिनाख्त की। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक विवाहिता को 3 बच्चियां और एक मासूम बच्चा बताया गया है। परिजनों के मुताबिक सुशीला काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उसका दिमाग की संतुलन भी ठीक नहीं था।जिसके चलते काफी दिनों पूर्व उक्त विवाहिता घर छोड़कर भागने के पश्चात चंदौली जनपद से पायी गई थी।हालांकि पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट