
लोकग्राम पुल के बंद होने से त्रस्त हो रही जनता
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jun 09, 2019
- 677 views
कल्याण ।। कल्याण स्टेशन से शहर पूर्व के लोकग्राम को जोड़ने वाले लोकग्राम पुल को बंद कर देने से हजारों लोगों को हर दिन भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुविधा के कारण जान हथेली पर लेकर पुल के नीचे से रेलवे लाइन को पार करके स्टेशन की तरफ से आ रहे हैं लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया जा रहा है। गौरतलब हो कि कल्याण पश्चिम से पूर्व में आने के लिए भारी ट्रैफिक होने की वजह से शार्ट कट का उपयोग कर रेलवे लाइन पार करके आ रहे हैं।
पिछले 25 दिनों पहले लोकग्राम पुल को धोखादायक होने के कारण बंद कर दिया गया है लेकिन अब तक मरम्मत का काम शुरू नही किया गया है। 1991 में बना यह पुल मुम्बई आईआईटी के सर्वे में धोखादायक पाए जाने के बाद 13 मई से बंद कर दिया गया लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक को भी कार्य शुरू नही हो सका है। रेलवे यात्रियों को इसके बंद होने की वजह से चक्कर लगाकर लगभग एक किलोमीटर नाहक चलना पड़ रहा है।
यार्ड की तरफ से लंबी दूरी की गाड़ियों तथा मालगाड़ी को पास कराया जाता है तथा इस परिसर में रात के समय बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी नही है, लोग जान पर खेल कर पटरी क्रॉस करके लोकग्राम की तरफ आ जा रहे हैं। लोकग्राम की तरफ से हजारों की संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए यह मांग की जा रही है कि प्रशासन युद्धस्तर पर इस पुल की दुरुस्ती का काम करे। बारिश में इन यात्रियों को और भी ज्यादा मुसीबत से दो चार होना पड़ सकता है।
रिपोर्टर