निःशुल्क ब्लड जांच शिविर का आयोजन

सावांदाता - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार 

जमुई ।। झाझा के रूपा सेवा सदन मे रविवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग  150  मरीजो का मुफ्त ब्लड जांच, इलाज किया गया । इससे पहले जांच शिविर का विघिवत शुभारंभ ड़ाॅ ० अभय सिंह एवं रूपा सिंह के द्वारा किया गया । इस आयोजन मे वाहर से आये टीम द्वारा ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर, ब्लड  से संबंधित होने बाले रोगो की जांच किया गया । कई मीडिया क्रमियो ने भी इस शिविर मे अपना ब्लड जांच करवाया । देर शाम तक जांच कराने बालो की भीड़ लगी रही ।

पत्रकारो से बात करते हुए ड़ाॅ ० अभय सिंह ने बताया कि इस चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन का मकसद लोगो को जागरूक करना है । निःशुल्क जांच शिविर मे बी एम आई ब्लड प्रेशर, सी बी सी. ब्लड शुगर, मघुमेह जेसे मरिजो का जांच किया गया । साथ ही इसके निदान के लिए सलाह भी दिया गया । इसमे सामान्य, प्री ड़ायबिटिक एच बी ए वन सी का भी जांच किया गया । मोके पर ड़ाॅ ० रूपा सिंह ने कहा कि आज समाज मे बहुत सारी बीमारियां देखने को मिल रही है मोके पर बड़ी संख्या मे जांच मे शामिल लोग सहित रामचंद्र मंडल, मो०असलम, दिलीप सिंह, महादेव मंडल रूथ ,चुन्नी, सहित रूपा सेवा सदन के लोग सहयोग मे लगे रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट