
वाराणसी में दिनदहाड़े सरे बाजार मन बड़ों ने बावर्दी इंस्पेक्टर को पीटा
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2019
- 257 views
वाराणसी ।। वाराणसी पुलिस टीम पर आए दिन हो रहे हमले यूपी के कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल पुलिस के साथ पर बदमाशों का बढ़ रहा है मनोबल ऐसे ही मन भर बदमाश पुलिस को ही बना रहे हैं अपना शिकार कल देर रात चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार में यूपी 10o की टीम पर हुए हमले के सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए इसी बीच आज कैंट थाना क्षेत्र के पांडेपुर मेमन बड़ों ने अवैध कटिया मारी की जांच करने आए स्पेक्टर विजिलेंस को उनकी गाड़ी में घुसकर जमकर पीटा उस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया कैंट पुलिस हमलावरों की धरपकड़ में जुट गई है बता दें कि पांडेपुर चौराहा पर अवैध सवारी अवैध गाड़ी और सब्जी फल के ठेकों से भरा हुआ है पांडेपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के शव पर इनका पूरे चौराहे पर अवैध कब्जा है जिसके विरोध का खामियाजा आम जनता को भी अक्सर भुगतना पड़ता है जिस जाम से मुक्ति दिलाने हेतु काली माता मंदिर से पुलिस लाइन तक का निर्माण कराया गया वह आज ढाक के तीन पात बनकर रह गया जाम की समस्या जस का तस बना हुआ है जिसमें पांडे पुलिस के साथ यातायात पुलिस कीवी गलती समझ में आती है स्पेक्टर पर हमला व लूट का प्रयास करने के आरोप में पांच नामजद किए गए और एक महिला हिरासत में ली गई स्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस लाइन के फॉलो वर अमृतलाल उर्फी मिर्ची उसकी पत्नी दो बेटे और अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।
रिपोर्टर