अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कुल 09 व्यक्ति गिरफ्तार

ज्ञानपुर, भदोही ।। पुलिस अधीक्षक राजेश यस. के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशन में  चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत  गुरुवार को थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री मुन्ना राम द्वारा माधों सिंह स्टेशन से 04 नफर अभियुक्त संतोष चौबे पुत्र हरेन्द्र चौबे , माया देवी पत्नी हरेन्द्र चौबे, मिथलेश चौबे पुत्र हरेन्द्र चौबे तथा हरेन्द्र पुत्र रामरत्न चौबे निवासीगण ग्राम चौबे की दलकी थाना दोकटी जिला बलिया हालपता- माधों सिंह स्टेशन बाजार थाना औराई जिला बलिया को मु0अ0सं0 132/19 धारा 498ए,304बी भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।इसक्रम में थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 संतोष कुमार राय द्वारा ग्राम रया  से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 गिरिराज राय द्वारा ग्राम तिवारीपुर भदरबनपुर  से 03 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट