प्रदेश मे जंगलराज कायम प्रत्येक दिन हो रही हत्या मुख्यमंत्री इस्तीफा दें - सपा नेता लालू यादव

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। जिस प्रकार से एक समूह विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है आम साधारण जीवन लोगों का खतरे में पड़ गया है ।सरेआम वकीलों की हत्या कानून नाम की कोई चीज नहीं हर एक न एक दिन प्रदेश में खासकर एक जाति के लोगों की हत्या हो रही है यह चिंता का विषय है। आगरा में बार काउंसलिंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की सरेआम कचहरी में गोली मारकर हत्या हो जा रही है और प्रदेश सरकार गहरी नींद में सो रही है। जिस योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री काल में लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है ऐसे अक्षम और अयोग्य मुख्यमंत्री को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है उक्त बातें ज्ञानपुर के सपा युवा नेता लालू यादव ने दूरभाष पर हमारे संवाददाताओं को दी उन्होंने कहा कि यादव समाज के प्रतिष्ठित लोगों की हत्या हो रही है और प्रदेश सरकार की पुलिस तमाशा बनी देख रही है श्री यादव ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से प्रदेश सरकार में गिरती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब से लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ है उसके तत्पश्चात रोज कहीं न कहीं सिर्फ एक जाति को निशाना बनाया जा रहा है जो देश के लिए समाज के लिए दुखद घटना हो रही है और प्रदेश सरकार गहरी नींद में सो रही है ।

सुरियावा  क्षेत्र के महजुदा निवासी  युवा छात्र नेता बृजेश यादव  मुलायम ने कहा   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्यपाल को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए पूर्वर्ती सरकार का जिक्र करते हुए युवा नेता सर्वेश यादव ने कहा कि वही राजपाल श्री राम नाईक जी तब सरकार पर सवाल उठाते थे मैं राज्यपाल से पूछना चाहता हूं इस सरकार में आए दिन रोज एक न एक हत्या हो रही है अब आप कानून व्यवस्था पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं और समाज के बुद्धिजीवियों से अपील करता हूं कि अब सहन नहीं होगा सड़क पर उतरना पड़ेगा और जन आंदोलन करना पड़ेगा प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा आगरा की अधिवक्ता दरवेश सिंह यादव यूपी बार काउंसलिंग की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थी कुछ सामंतवादी तत्वों के लोगों को दरवेश यादव को अध्यक्ष बनना पचा नहीं पा रहे थे सरेआम कचहरी में गोली मारकर हत्या की जिससे प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़ा होता है कि जब सरकारी महकमा में ही इस ढंग से हत्या हो रही है जिसके कारण आम जनता में भारी रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट