58 वी अन्तर जनपदीय पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

देवरिया ।। जिलाधिकारी देवरिया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 58 वीं अन्तर जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रास कण्ट्री प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण करते हुए समापन किया गया* 

58 वीं अन्तर जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रास कण्ट्री प्रतियोगिता 2019 का समापन स्व0 रविन्द्र किशोर शाही जिला स्पोर्ट स्टेडियम में जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सात जनपदों के तैराक एवं धावकों द्वारा अपना प्रदर्शन किया गया था, जिसके क्रम में प्रथम स्थान क्रास कन्ट्री एवं तैराकी में जनपद-देवरिया एवं द्वितीय स्थान क्रास कन्ट्री में जनपद-सिद्धार्थनगर तथा द्वितीय स्थान तैराकी में जनपद-गोरखपुर को सिल्ड व पुरस्कार जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा सुपुर्द किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट