दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया ।। थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिरासो में एक पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के संबन्ध में पीड़िता की माॅ की तहरीर पर मुलायम उर्फ विशाल यादव तथा विशाल यादव  पुत्र चौधरी यादव  के खिलाफ थाना भटनी में धारा-376 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको  पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बताया कि प्रभारी निरीक्षक भटनी अश्वनी राय मय हमराही क्षेत्र में वाछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दुष्कर्म के आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में है जो भटनी रेलवे स्टेशन स्थान केवडाँ के पास खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के साथ मौके पर पहूँच गई जहाँ पर मुखबिर एक व्यक्ति की तरफ ईशारा कर हट गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेरा-बन्दी कर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम मुलायम उर्फ विशाल यादव पुत्र चैधरी यादव निवासी-परसौनी थाना-भटनी जनपद-देवरिया बताया तथा  उसने अपना जुर्म भी  कबूल लिया उसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में भटनी थाना प्रभारी अश्वनी राय उपनिरीक्षक अश्वनी प्रधान कांस्टेबल राजू तथा रामविलास यादव  थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट