
दिनेश पाल सिंह होंगे जौनपुर के नए पुलिस कप्तान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 24, 2018
- 404 views
जौनपुर : बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 7 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर दिया गया है जिसके तहत 2005 बैच के आय पी एस दिनेश पाल सिंह जौनपुर जिले के नए कप्तान होंगे।इससे पहले दिनेश पाल सिंह पी ए सी 37वीं वाहिनी के सेनानायक के पद पर कानपुर में तैनात थे।
निवर्तमान पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी का तबादला आर टी सी चुनार मिर्जापुर में पुलिस कप्तान पद पर किया गया है।
रिपोर्टर