जाप के नेता ने केंद्रीय मंत्री को दिखाया काला झंडा

संवाददाता  - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

जमुई ।। जाप नेता जमुई जिले मे शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्राइवेट स्कूलो के खिलाफ आंदोलन पर नीव रखने वाले बिनय यादव ने मुजफ्फरपुर मे चमकी बीमारी से मरने वाले बच्चो के अभिभावक का कोई सुनने वाला नही है । जिसको लेकर जाप नेताओ ने इसका विरोध करते हुए पटना हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री ड़ाॅ हर्षवर्धन को काला झंडा दिखा कर विरोध करने का काम । इतना ही नही मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव करते हुए नेम प्लेट पर कालिख भी पोता साथ ही इस्तीफा देने का भी मांग किया । बिनय यादव ने हमेशा सामजिक कार्यो के लेकर आन्दोलन करते आ रहे है मुजफ्फरपुर मे बच्चे के मरने की आहत होकर इन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दे रखा है जल्द से जल्द उचित उपचार की व्यवस्था करते हुए बच्चे की अभिभावक को उचित मुआवजा देने का माँग किया । उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की ह्दय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है चमकी बुखार से पीड़ित बच्चो की मौत पर बिहार सरकार ने चुप्पी साध रखा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट