शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों पर सख्त
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 20, 2019
- 757 views
संवाददाता - सर्वानंद यादव
जौनपुर ।। जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी ने केराकत खण्ड विकास कार्यालय में 'हमारी योजना हमारा विकास' के तहत ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों की बैठक ली। शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों पर सख्त हो गए और दो ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोक दिया। जिलाधिकारी बेसलाइन से छूटे हुए शौचालय की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान एडीओ पंचायत मुमताज, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिहर लाल व ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश कुमार को शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया और अपेक्षित प्रगति न होने पर एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। दोनों ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन भी रोक दिया। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधानों से पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करने को कहा और मनरेगा की समीक्षा भी की।
रिपोर्टर