फिल्म अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रावी नदी पर पुल निर्माण के लिए 132 करोड़ की धनराशि जारी करने का किया अनुरोध

फिल्म अभिनेता से राजनेता बने पंजाब के गुरुदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सनी देओल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर रावी नदी पर पुल निर्माण के लिए 132 करोड़ की धनराशि जारी करने को अनुरोध किया।

लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सनी देओल अब गुरदासपुर के लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू किया है. इसी के चलते उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सनी ने गडकरी से मुलाकात कर रावी नदी पर दो पुल बनाने के लिए पहले से स्वीकृत फंड को जारी करने का अनुरोध किया।

इनमें से एक पुल के बन जाने के बाद नदी के पार बसे दस गांवों को काफी फायदा होगा. नदी के पार रहने वाले ग्रामीणों के सामने इस पुल के नहीं होने से सबसे बड़ी समस्या मंडी तक अनाज पहुंचाने की है. वहीं गन्ना किसानों के सामने भी यही समस्या है. बटाला, किरी अफघाना और पनियार सुगर मिल नदी के दूसरी तरफ हैं. जिसके चलते अब किसानों ने गन्ने की खेती करना कम कर दिया है.

इस संबंध में स्‍थानीय लोगों ने सनी देओल से बात की थी और समस्या को सुलझाने का आग्रह किया था. सनी ने इस दौरान इस समस्या को जल्द ही खत्म करने का आश्वासन भी दिया था. जिसके बाद सनी ने सबसे पहले इसी समस्या को गडकरी के सामने रखा और गडकरी ने भी जल्द ही फंड रिलीज करने का आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद सनी ने बताया कि 132.67 करोड़ रुपए का फंड निर्माण के लिए पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है, जो अब जल्द ही रिलीज होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट