पुलिस के सामने लाइनमैन को बंधक बनाकर वसूली

जौनपुर से संवाद‌दाता अच्छेलाल राजभर हिंदी समाचार 


सरपतहां (जौनपुर) ।। जब जनता के हितों की रक्षक पुलिस ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। यह खबर इसकी बानगी है। यहां पुलिस के सामने न सिर्फ एक लाइनमैन को बंधक बना लिया गया बल्कि उसे मुकदमे में फंसाने व जेल भेजने की धौंस देकर जबरन 29 हजार रुपये की वसूली की गई। नरवारी गांव में रविवार दोपहर एक व्यक्ति के भैंस की मौत उसके घर के सामने लगे बिजली के खंबे में करेंट उतरने से हो गई। विद्युतीकरण कुछ माह पहले सौभाग्य योजना के तहत बजाज कंपनी ने किया था। बहरहाल घटना से आक्रोशित भैंस मालिक ने इसकी सूचना हल्का लाइनमैन को देने के साथ ही यूपी-100 को भी दी थी। कुछ समय बाद ही मौके पर सिपाही तो पहुंच गए लेकिन लाइनमैन मो. इस्लाम थोड़ी देर से पहुंचा। कथित तौर पर मौके पर पहुंचते ही पुलिस के सामने उसे थप्पड़ जड़े गए और ले-देकर समझौता करने नहीं तो जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी। इतना ही नहीं घंटे भर बंधक रहने के बाद नुकसान के एवज में उससे पच्चीस हजार रुपये भैंस मालिक को दिलाए गए जबकि समझौता कराने के बदले चार हजार रुपये खुद पुलिसकर्मियों ने ले लिए। पीड़ित लाइनमैन बार-बार यह समझाने की कोशिश करता रहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। बिजली बजाज कंपनी वालों ने खींची है और बरसात शुरू होने के बाद से आए दिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने हर पोल से तार लटकाकर जमीन में अर्थिंग दी है। इस समय बारिश की वजह से उन्हीं तारों में करंट उतर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट