
पपजी गेम खेलने के लिए मना करने पर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2019
- 996 views
भिवंडी ।। मां के मोबाइल पर पपजी गेम खेलने के लिए मना करने पर १५ वर्षीय नाबालिग भाई ने अपने सगे बड़े भाई १९ वर्षीय के पेट में कैंची घुसकर हत्या करने की घटना प्रकाश में आया है। बड़े भाई के हत्या के जुर्म में छोटे भाई को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंर्तगत चौहान कालोनी , मनपा शाला क्रमांक ७० के पास मृतक मोहम्मद हुसैन अच्छे शाह (१९) वर्षीय चाली में अपने माता पिता व भाई के साथ रहता था। शनिवार दोपहर को फहाद (१५) वर्षीय घर पर अपने मां के मोबाइल पर आन लाइन पब जी गेम खेलने की शुरुआत किये जाने पर बड़े भाई मोहम्मद हुसैन ने गेम खेलने से मना कर मोबाइल को जेब में रखकर बाहर चला गया । जिससे नाराज होकर छोटे भाई फहाद ने पहले बड़े भाई से झगड़ा किया फिर घर में रखा कपड़ा काटने वाली कैंची से मोहम्मद हुसैन के पेट तथा सीने पर हमला कर दिया । जिसमें बड़ा भाई हुसैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको उपचार हेतु परिजनो ने स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां डाॅक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया । इस घटना की जानकारी मिलते ही शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा कर छोटे भाई फहाद को बड़े भाई के हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर