सड़क हादसे में महिला की मौत
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2019
- 199 views
जौनपुर ।। सोमवार को हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। प्रयागराज के फूलपुर थाना के खनसार निवासी हीरावती पत्नी बृजलाल सरोज अपने दो बेटे मनोज(22), संजय(28), बहू रेखा पत्नी संजय, रूबी पत्नी मनोज, दो नाती अंकित(3), गोलू(5) के साथ बाइक से बदलापुर की तरफ आए थे। वे क्षेत्र के मैयापुरी स्थित किसी मंदिर में परिवार की सलामती के लिए दर्शन को जा रहे थे। जब वह महराजगंज के लोहिंंदा चौराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज ऱफ्तार से अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार मनोज, हीरावती व रेखा अनियंत्रित होकर गिर पड़े, इसमें हीरावती सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां हीरावती को मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्टर