
एमएमए फाइट में भाग लेंगे सासाराम के फाइटर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 30, 2024
- 179 views
रोहतास-- श्यामानंद, जिन्हें "बिहारी बीस्ट" के नाम से जाना जाता है, 31 अगस्त को नोएडा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित MMA फाइट MFN 15 में हिस्सा लेने जा रहे है।यह मुकाबला उनके और राहुल थापा के बीच होगा। श्यामानंद बिहार के सासाराम जिले से ताल्लुक रखते हैं और राज्य के पहले MMA फाइटर के रूप में पहचान बनाए हुए हैं।
उनके साथी और छात्र नेता यश उपाध्याय ने बताया कि श्यामानंद ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फाइट्स में जीत हासिल की है, जिससे बिहार और भारत का नाम रोशन हुआ है। श्यामानंद बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं और NCC में रहते हुए उन्होंने भारत का तिरंगा वैश्विक मंच पर लहराने का संकल्प लिया था।
श्यामानंद का सपना है कि वे बिहार के खेल प्रेमियों की मदद कर सकें और MMA की दुनिया में अभी और भी ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। उनकी इस यात्रा में वे निरंतर अपने राज्य और देश का नाम ऊंचा करने का प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्टर