आंगनवाड़ी केन्द्र पर महिलाओं को बताया आयरन का महत्व

तलेन । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शुक्रवार को तलेन के वार्ड नंबर 10  स्थित आंगनबाड़ी केंद्र  पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं, गर्भवती माताओं ,धात्री माताओं व बच्चों को आयरन युक्त भोजन करने व आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई तथा आयरन युक्त भोजन व गोली के  महत्व के  बारे में बताया गया जिसमें वार्ड नंबर 2 ,9 10 ,11, 12 ,13 वी 15 मिनी की सभी कार्यकर्ताएं सहायिकाएं , व महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट