वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगी सपा -- मोहम्मद आरिफ खान

भिवंडी । सांसद में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का समाजवादी पार्टी तीव्र विरोध करेंगी। इससे पहले कांग्रेस व एआईएम आईएम ने इस विधेयक का विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मो.आरिफ खान ने एक पत्रकार परिषद आयोजित कर इस विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि मुसलमानों पर यह बिल जानबूझकर सत्ता पक्ष द्वारा थोपा जा रहा है। इससे मुसलमानों का भारी नुकसान होगा। वक्फ मुसलमानों द्वारा धार्मिक, धर्मार्थ या निजी उद्देश्यों के लिए दी गई व्यक्तिगत संपत्ति होती है। संपत्ति के लाभार्थी भिन्न हो सकते है लेकिन संपत्ति का स्वामित्व अल्लाह के पास माना जाता है।उस संपत्ति का स्वरूप हमेशा के लिए बदल जाता है उसे उल्टा नहीं किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव,महाराष्ट्र राज्य के सपा मुखिया अबू आसिम आज़मी व भिवंडी सपा विधायक रईस कासिम शेख सहित तमाम सपा के सांसद व विधायकों ने अपने अपने स्तर पर इस विधेयक पर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। देश के आज़ादी में सबसे ज्यादा मुस्लमानों ने सीने पर गोलियां खाई है। भाजपा के पास हिन्दू - मुस्लिम करने या मुसलमान भाइयों के अधिकारों को छीनने के आलावा कोई काम नहीं है अगर सरकार इस विधेयक को रद्द नहीं करती है तो सपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता देश भर में सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट