4 दिनों से लापता वृद्ध की लाश कुएं में मिलने से फैली सनसनी
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2019
- 176 views
जौनपुर ।। मामला चंदवक थाना क्षेत्र का है। दिन से रहस्यमय स्थिति में लापता महापुर गांव निवासी वृद्ध की गांव के ही एक कुएं में सोमवार को लाश दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा।
उक्त गांव निवासी गयादीन गुप्ता (70) गत शुक्रवार की रात में रहस्यमय हाल में घर से लापता हो गए। शनिवार की सुबह न मिलने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। गांव में और आस-पास के अलावा नात-रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तब थाने पर सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। सोमवार को गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे श्रमिकों को पास से स्थित कुएं से दुर्गंध आती महसूस हुई। कुएं में झांका तो लाश देख शोर मचाया। ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को निकलवाया। मृतक की पहचान गयादीन गुप्ता के रूप में हुई। मामला आत्महत्या का है या हादसे में मौत हुई यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि असंतुलित होकर कुएं में गिर जाने से वृद्ध की मौत हुई होगी।
रिपोर्टर