अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओ ने विघालय का घेराव किया

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 

झाझा ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओ  द्वारा बालिका उच्च विद्यालय झाझा  ( जमुई ) के प्रचार्य भक्तिनाथ झा का घेराव किया डिस्की अय्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर सह मंत्री अंश माथुरी के नेतृत्व मे किया गया ।

 छात्राओं का आरोप था कि मेट्रिक के एग्जामिनेशन फार्म के नाम पर जो राशि ली जा रही है   उस राशि का कोई रशीद  ( साक्ष्य ) विघालय के द्वारा नही दिया जा रहा है । तब छात्राऔ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सहारा लिया । विघांथी परिषद् के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज वर्णवाल ने मौके पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रचार्य भक्तिनाथ झा से बात करवाया । जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजय कुमार हिमांशु के सख्त निर्देश था कि किसी भी छात्र छात्राऔ को राशि का रशीद विघालय प्रशासन के द्वारा मुहैया कराया जाए तथा उनके निदेश पर सभी छात्रो को रशीद मुहैया कराया गया । 

 मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र संघ संयुक्त सचिव रूपेश कुमार भारती ने सभी छात्राऔ को संबोधित करते हुए कहा कि विघांथी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रहित एवं राष्ट्रहित मे कार्य करती आ रही है । आप लोग इसी प्रकार बिलकुल निभीक होकर संगठन का मदद ले संगठन  हमेशा आपके समस्या के समाधान के लिए तैयार है । मौके पर विवेक कुमार, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, नन्दनी कुमारी सनायासमीन, सगुफा नाज, अंशु कुमारी, जीनत यास्मीन, मघु कुमारी, गुडिया रानी, अनिशा कुमारी, नेहा कुमारी सहित दर्जनो छात्र - छात्राए मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट