
जनपद के प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय ने दिखाई दरियादिली
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 07, 2019
- 440 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पाण्डेय ने खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया मजरे सुगंध शुक्ल का पुरवा घटित हुई अप्रिय घटना की सूचना पाते ही अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को भेजकर तत्काल ५००० रुपए नगद की आर्थिक सहायता प्रदान की । बताते चलें कि पति की एक ट्रेन दुर्घटना में असमय मृत्यु के सदमे में २६ वर्षीय महिला ने गले में फांसी का फन्दा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिससे उसके तीन अबोध बच्चे अनाथ हो गए । वरिष्ठ समाजसेवी राजन पाण्डेय की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है । समाजसेवी राजन पाण्डेय ने कहा है कि आगे भी वे पीड़ित परिवार की मदद करते रहेंगे ।
रिपोर्टर