श्री राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर, अमावासूफ़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रामनगर, अयोध्या ।। प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण के तत्वावधान में चल रहे वृक्षाभूषण पखवारे के अन्तर्गत श्री राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर, अमावासूफ़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ल ने अपने विद्यालय के स्टॉफ तथा पत्रकारों के साथ फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया । उक्त अवसर पर बोलते हुये प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ल ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है । उन्होंने दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना करते हुये उपस्थित पत्रकारों का सम्मान भी किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाप्रसाद शुक्ल, महेन्द्र तिवारी, देवराज मिश्र, अवनीश सिंह, रामबाबू तिवारी, रमानिवास पाण्डेय, दीपक तिवारी, नन्दकुमार मिश्र सहित महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी तथा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट