सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक

जौनपुर ।। केराकत विधानसभा के मुक्तिगंज ब्लाक ग्रामसभा क‌कोरी (देवाकलपुर) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे केराकत विधानसभा अध्यक्ष अच्छेलाल राजभर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को संबोथित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर जौनपुर ने कहा कि हम आपके लिए लड़ रहे है आप दूसरों के लिए लड़ रहे है  पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए सन 1990 से 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ जातियाँ उठा रही है आगे बताया कि आजादी के बाद सत्ता संसाधनों व नौकरियों पर जागरूक जातियों का कब्जा रहा है ।आरक्षण का वर्गीकरण होने से हम लोगों के बेटे बेटियों,सिपाही दरोगा बाबू मास्टर आदि पोस्ट पर बैठने लगेगे इसी लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की आवश्यकता पड़ी है ठीक उसी प्रकार अनुसुचित जाति के नाम पर 22.5 प्रतिशत आरक्षण 70 साल से लागू है उन्होंने आगे बताया कि आज की बैठक का मुख्य मुद्दा यह है कि हमारी पार्टी पूर्वांचल की स्थापना के बाद ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का सर्वागीण विकास होना एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए कार्य करती रही है जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर जौनपुर ने बताया कि 26 जुलाई को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जौनपुर जिले के कार्यकर्ताओं की जौनपुर में समीक्षा बैठक कर पार्टी की नीतियों को बताएंगे वही विधानसभा अध्यक्ष केराकत अच्छेलाल राजभर ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन बनाकर सभी समाज मे पार्टी की नीतियों को बताने का काम करे आगे बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में संगठन मजबूती से खड़ा हो चुका है। संचालन पिंटू राजभर युवा मंच ब्लाक अध्यक्ष ने किया उपस्थित कार्यकर्ता सिकंदर राजभर विधानसभा उपाध्यक्ष केराकत पंचम राजभर सुदामा राजभर प्रधान ककोरी(देवकलपुर) मनोज राजभर रामजीत राजभर प्रभु राजभर सुफेर राजभर चुन्नी लाल राजभर दिनेश राजभर हंसा राजभर मुन्ना राजभर मनोज राजभर ज्ञानी राजभर श्रवन राजभर दशरथ तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष केराकत तिलकधारी राजभर छांगूर राजभर चुन्नी राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट