अनियंत्रित ट्रक ने तोड़े 5 विद्युत पोल बिजली आपूर्ति बाधित

जौनपुर, शाहगंज ।। अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार की देर रात रोडवेज के समीप बिजली के पोल से टकराकर भागने का प्रयास किया। जिसमे पांच विद्युत पोल उसकी चपेट में आकर टूट गए। संयोग से उस समय विद्युत आपूर्ति चालू नही थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

शाहगंज से सुल्तानपुर की ओर रात साढ़े बारह बजे जा रही ट्रक संख्या यूपी 14 बीटी 3434 रेलवे क्रासिंग से आगे पहुंचा कि तेज रफ्तार ट्रक रोडवेज के समीप विद्युत पोल से टकरा गया। वाहन चालक घटना के बाद वाहन लेकर भागने लगा। जिसमें विद्युत तारों के फंसने से कुल पांच पोल टूट गए। एक पोल ट्रक के ऊपर गिरने के कारण पारस होटल के पास से आगे नहीं बढ़ पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ कर पिटाई कर दिया। जबतक पुलिस पहुंची वाहन चालक मौका मिलते ही भीड़ से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। घटना के समय विद्युत आपूर्ति बंद थी। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। खंभों के टूटने से रविवार को पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही। एसडीओ रोशन जमील ने बताया कि सुबह से काम चालू है। शाम तक आपूर्ति सुचारु रुप से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट