आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत तीन, लोग घायल

जौनपुर ।। आकाशीय बिजली गिरने से विकासखण्ड डोभी चन्दवक के ग्राम पंचायत कछवन के टिकवरा गाँव में एक बालक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।   जानकारी के अनुसार , विकासखण्ड डोभी चन्दवक ग्राम पंचायत कछवन के गाँव टिकवरा में आकाशीय बिजली गिरने से दर्शन राजभर उम्र 19 वर्ष पुत्र रामकृत राजभर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, 1- शनि राजभर उम्र 25 वर्ष पुत्र हंसराज राजभर, 2 - अनिल राजभर उम्र 18 वर्ष पुत्र रामजनम राजभर, 3 - सुनील राजभर उम्र 15 वर्ष पुत्र रामजनम राजभर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए आरोग्य नीर चन्दवक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तथा प्रशासन की ओर से सभी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया मौके पर गाँव के लोग अान‌न - फान‌न मे निजि साधन से इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया इसकी सुचना थानाध्यक्ष चन्दवक अोमनारायण सिंह , तहसीलदार केराकत व हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव को दी गयी। परिजनों ने लिखित तहरीर थानाध्यक्ष चन्दवक को दी व अधिकारियों द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया।  यह घटना मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दर्शन राजभर उम्र 19 वर्ष पुत्र रामकृत राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन लोग घायल हो गये। उसी दौरान घर के बगल के खेत मे धान की रोपाई के लिए धान की बिया व सण्डा उपार रहे थे उसी वक्त तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटना हुई। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट