वज्रपात से तीन झुलसे एक की मौत एक की हालत गंभीर

जौनपुर ।।  तेज हवाओं के झोके साथ मंगलवार की शाम आसमान से हुई आफत की बारिश के बीच हुए वज्रपात में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का इलाज संबंधित क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है। चंदवक क्षेत्र के कछवन गांव में तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में चार लोग आ गए। इसमे दर्शन राजभर (19) की मौके हो गई, जबकि दो सगे भाई सुनील (17), अनिल (19) व शनि (18) झुलस गए। आकाशीय बिजली गिरने के इस हादसे की खबर मिलते ही गांव सहित आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटी भीड़ सभी को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दर्शन राजभर को मृत घोषित कर दिया। अनिल व शनि को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से झुलसे सुनील का उपचार चल रहा है। सभी खेत में धान की नर्सरी उखाड़ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। देर रात तक कछवन गांव में आस-पास के लोग जमे रहे। उधर खुटहन क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली से मोबाइल टावर ध्वस्त होने के साथ ही दंपती झुलस गए। मेढ़ा गांव में बारिश के दौरान बाहर पड़े बिस्तर व अन्य सामान को घर में रखने के दौरान फिरतू राम व उसकी पत्नी झुलस गए। मेढ़ा बाजार में ही आकाशीय बिजली एक मोबाइल टावर पर गिरी, जिससे संचार सेवा ध्वस्त रहा। गभिरन में आकाशीय बिजली के दौरान इमामपुर गांव निवासी बरफा देवी झुलस गई। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट