नायब अमानीगंज से कोटिया ग्रामपंचायत का कार्यभार छिना

अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखण्ड अमानीगंज की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोटिया में चकबन्दी की समस्या को लेकर पूर्व प्रधान दर्शनादेवी के द्वारा आयुक्त चकबन्दी अधिकारी लखनऊ, उत्तर प्रदेश से की गई थी । प्रदीपकुमार सिंह उर्फ राजू निवासी कोटिया ने डीडीसी से धारा ६(१) के विषय में पांच छः बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमें से एक बिन्दु का निस्तारण विभाग द्वारा किया गया । जनता को एक नकल के लिए लगभग २५ किमी दूर रुदौली तहसील मुख्यालय तक जाना पड़ता था अब नकल चकबन्दी कार्यालय अमानीगंज से प्राप्त हो रही है । शासनादेश के अनुसार दस वर्ष के अन्दर चकबन्दी प्रकिया का समापन हो जाना चाहिए परन्तु कोटिया ग्रामपंचायत में १८ वर्ष बीतने के बाद भी मात्र तरवीन के अलावा अन्य चकबन्दी कार्यों का निष्पादन नहीं हो सका है । उक्त शिकायतों के अलावा कई अन्य लोगों द्वारा की गई शिकायतों के कारण नायब अमानीगंज संग्राम सिंह का कार्यभार मात्र कोटिया से छीन लिया गया । इनके स्थान पर गैर जनपद से रामअजोर यादव को चकबन्दी कार्यालय अमानीगंज का नायब का पदभार सौंपा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट