राकांपा के तीन और कांग्रेस के एक विधायक ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को जोर का झटका

नवी मुंबई की ऐरोली विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे संदीप नाईक

मुंबई ।। विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में दल-बदल का दौर शुरू हो गया है। नवी मुंबई के विधायक संदीप नाईक सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के कालिदास कोलंबकर भी विधायकी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस और राकांपा से इस्तीफा देने वाले विधायकों के बुधवार को भाजपा में शामिल होने के आसार हैं। भाजपा की ओर से गरवारे क्लब में बुधवार को खास बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजद रहेंगे।  राकांपा के तीन विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंपा। इनमें नवी मुंबई में राकांपा के दिग्गज गणेश नाईक के बेटे संदीप नाईक के साथ राकांपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचड के बेटे वैभव पिचड और शिवेंद्रसिंह राजे भोसले शामिल हैं। भोसले के इस्तीफे से राकांपा को सातारा में तगड़ा झटका लगा है। पिचड अकोला से विधायक चुने गए थे। जहां तक कालिदास कोलंबकर का सवाल है तो वे महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के नेता नारायण राणे के करीबी हैं। कोलंबकर लगातार सात बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। नाईक को राज्य मंत्री रवीन्द्र चव्हाण तो कालिदास को वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े के पास लेकर मंगलवार सुबह ही पहुंचे। कोलंबकर ने कांग्रेस और नाईक ने राकांपा से भी इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा कि यह सभी नेता बुधवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि भाजपा की ओर से पार्टी में शामिल होने वाले अन्य दलों के नेताओं के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।  भाजपा में शामिल होंगे गणेश नाईक  राज्य सरकार में तीन बार मंत्री राकांपा दिग्गज गणेश नाईक नवी मुंबई मनपा में पार्टी के 53 नगरसेवकों और पांच निर्दलीय नगरसेवकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐरोली के विधायक रहे संदीप नाईक उनके बेटे हैं। राकांपा का किला ढहने से राकांपा सुप्रीमो शरद पवार चिंतित भी हैं। पवार पहले कह चुके हैं कि सरकार दबाव तंत्र का इस्तेमाल कर राकांपा और कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट