हुक्का पार्लर पर पुलिस का छापा

हुक्का मालिक सहित 9 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर हुक्का पार्लर का अवैध व्यवसाय शुरू है। इन हुक्का पार्लरों के कारण युवा पीढ़ी नशे के लत की शिकार हो रही हैं। पुलिस आऐ दिन ऐसे हुक्का पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर हुक्का पार्ट्स व तंबाकू जब्त करती रही है। इसके बावजूद दूसरे दिन उसी जगह पर पुनः हुक्का पार्लर शुरू हो जाते हैं। इसी क्रम में कोनगांव के टोयोटा शोरूम की इमारत के तीसरे मंजिल पर स्थित स्ली रूफ टाॅप लाॅज होटल में हुक्का पार्लर चलाऐ जाने की जानकारी कोनगांव पुलिस को मिली थी। कोनगांव पुलिस थाना के पुलिस हवलदार गणेश गंगाधर सोनवणे की शिकायत पर पुलिस ने उक्त पार्लर पर कल देर शाम छापामार कर हुक्का पार्लर मालिक धीरेन महेश साधवानी,हुक्का पार्ट्स बनाने वाले सुमीत कमलेश राजपूत, वेटर नसीम मुमताज अली, विनय कुमार मुद्रिका प्रजापति, गौरव संजीव रेडीज्,अविनाश निलकंठ ठमके, संदीप दिलीप काकले, अमित अनंत गुरव और रवि चंद्रबोस डागत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हवलदार सोनवणे ने शिकायत दर्ज कराया है कि उक्त हुक्का पार्लर के कारण आग लगने की संभावना थी। वही पर ग्राहकों को तंबाकू मिश्रित हुक्का परोसा जा रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट