 
                                                                                    
                                    सार्वजनिक खड़ंजे पर जानवर बांधकर अतिक्रमण
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 02, 2019
- 865 views
ग्राम प्रधान व थानाध्यक्ष को बताया अतिक्रमण का संरक्षक
सुईथा कला : सरपतहां थानांतर्गत भेला गांव में एक पूर्व होमगार्ड द्वारा सार्वजनिक खड़ंजे पर जानवर बांधकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत संदीप मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र तथा डायल 100 पर की गई। 
डायल 100 के सिपाही ने मौके पर अतिक्रमण को देखा और अतिक्रमण कर्ता अद्या शंकर मिश्र से इस बाबत पूंछताछ की तो उन्होंने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर वह जानवर ग्राम प्रधान अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष सरपतहां की अनुमति से कर रहे हैं। डायल 100 के सिपाहियों द्वारा उन्हें अतिक्रमण हटाने को कहा गया बावजूद इसके वह जानवर खड़ंजे पर ही बांध रहे हैं।
संदीप कुमार मिश्र के अनुसार यह सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला है जिसके लिए वह जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने तथा सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा की मांग करेंगे।
वहीं सोसल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा जिसमे अतिक्रमण करता अद्या शंकर मिश्र द्वारा यह कहा जा रहा है कि प्रधान व थानाध्यक्ष की सहमति से उन्होंने अतिक्रमण किया है। साथ ही लोग सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने के लिए आगे आने के लिए संदीप को धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं। 
                                    
 
                         
                         
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
रिपोर्टर