नवी मुंबई के पांडवकड़ा झरने से बही चार कॉलेज छात्राएं, तीन के मिले शव

नवी मुंबई ।। नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थित पांडवकड़ा झरने पर शनिवार दोपहर घूमने गई सात कॉलेज छात्राओं के समूह में से चार पानी के तेज प्रवाह में बह गईं। खारघर पुलिस ने अग्निशमन दल की मदद से तीन छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए, वहीं एक अन्य की तलाश जारी है।खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप तिदार ने बताया कि नेहा अशोक जैन (17 ) , आरती नायर (17 ) और श्वेता नंदी (17 ) के शव बरामद कर लिए गए, जबकि नेहा दामा (17 ) की तलाशी के लिए रेस्कयू टीम ने अभियान जारी रखा है।नेरुल के एसआइइएस और ओरिएंटल कॉलेज की सात छात्राएं सुबह खारघर स्थित पांडवकड़ा झरने घूमने आईं। झरने के निकट मौज मस्ती करने के दौरान छात्राओं का संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में गिर गईं। झरने का प्रवाह तेज होने से वे बह गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन छात्राओं को तो तुरंत बचा लिया, लेकिन चार बहाव में आगे जाकर ओझल हो गईं।हादसे की जानकारी पर खारघर पुलिस और अग्निशमन दल के सदस्य मौके पर आए और तलाशी अभियान शुरू किया। दल के सदस्यों ने गहन तलाशी के बाद नेहा जैन, श्वेता नंदी और आरती नायर के शव बरामद कर लिए, वहीं नेहा दामा की तलाशी के लिए आस पास का सारा क्षेत्र छाना जा रहा है।नेहा चेंबूर नाका और आरती नेरुल की रहने वाली है, जबकि लापता नेहा दामा कोपरखैरणे और श्वेता ऐरोली की रहने वाली है।पांडवकड़ा खतरनाक पर्यटन स्थल, चोरी छिपे आते हैं लोग, सुरक्षा व्यवस्था में सेंधखारघर पांडवकड़ा इलाका मानसून के दौरान खतरनाक क्षेत्र घोषित रहता है और यहां आने पर प्रशासन की ओर से पाबंदी लगाई जाती है। हादसे नहीं हो इसके लिए सुरक्षारक्षकों के साथ ही पुलिस भी तैनात की जाती है| इसके बावजूद लोग जान को खतरे में डालकर चोरी छिपे यहां आ जाते हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग उठाई है कि प्रशासन पाबंदी लगाने के बजाय यहां मानसून में मजबूत सुरक्षा के उपाय करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट