गोमती नदी के किनारे चलाया गया स्वच्छता अभियान

जौनपुर ।। जल शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को संयुक्त सचिव भारत सरकार व जिले के नोडल अधिकारी एसके शाही ने जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी के साथ विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान गोमती किनारे कूड़ा डंप नहीं करने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया गया। सफाई कर्मचारियों व एनसीसी कैडेट्स ने गोमती घाट के आस-पास की सफाई की। शनिवार को यहां पौधारोपण कराने की तैयारी की गई है।

दोपहर में नखास स्थित विर्सजन घाट से लेकर गोपी घाट व गोमती के दूसरे छोर हनुमान घाट से लेकर केरारवीर घाट की सफाई कराई गई। अधिकारियों ने गोमती घाट के आस-पास कूड़ा डंप नहीं करने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया। कहा कि इससे गोमती में प्रदूषण और बढ़ेगा। निरीक्षण के दौरान जल संचयन के अन्य उपायों पर भी चर्चा की गई। एसके शाही ने सितंबर महीने तक सभी सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवा लेने पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस बाबत अधिकारियों संग बैठक भी की गई। डीडीओ दयाराम, डीएफओ एपी पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट