
बरसठी ★ दस हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया मड़ियाहूं लेखपाल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 17, 2019
- 439 views
जौनपुर (बरसठी) ।। बरसठी थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार में एन्टी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र नाथ दुबे और उनकी पूरी टीम ने चकरोड के पैमाइश में 10 हजार घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन टीम बरसठी थाने में लेखपाल के खिलाफ लिखा पढ़ी कर रही है।
बताया जाता है कि बरेठी गांव के राजकुमार यादव पुत्र बद्री नारायण यादव हफ्ते भर पुर एंटी करप्शन टीम वाराणसी को लिखित शिकायत किया था कि मेरे खेत के बगल स्थित चकरोड को लेखपाल मेरे पड़ोसी के जमीन में मिला दिया है। और मेरी जमीन को चकरोड बता कर मेरे आराजी को खत्म कर देना चाहता है चकरोड को पुनः अस्तित्व में लाने के लिए हल्का लेखपाल धीरज सिंह 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है नहीं देने पर पूरा खेत ही पड़ोसी को देने की धमकी दे रहा है। एंटी करप्शन टीम ने मामले की गंभीरता को लेते हुए पीड़ित राजकुमार को शुक्रवार को लेखपाल को पैसा देने की बात कही तय समय पर लेखपाल बरसठी बाजार में स्थिति काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के पास पहुंचकर राजकुमार से 10 हजार लेकर चकरोड को सही करने की बात कही।तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल धीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नोट में केमिकल लगे हाथ को धुलवाया तो वह पानी रंग से भर गया। उसके बाद एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर थाने लाई है और उससे पूछताछ कर रही है एंटी करप्शन टीम ने कहा कि जरूरी पूछताछ के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 / 1988 और 20 / 88 दर्ज कर लेखपाल को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर