सुलतानपुर ★प्राथमिक विद्यालय के निकट नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

अश्विनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर ।। हादसे पर हादसे हों रहे हैं लेकिन बिजली महकमा इससे बेपरवाह बना हुआ है। बानगी के तौर पर दखिनवारा गांव को लिया जा सकता है। अर्सा पुराने तारों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। तारों की स्थिति यह है कि ये इस कदर लटक रहे हैं कि हाथ उठाकर इसे छुआ जा सकता है। जबकि स्कूल के बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजतरे हैं।

विकास खंड बल्दीराय के दखिनवारा गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से कभी भी घटना हो सकती है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। ग्राम प्रधान वासुदेव ने कहा कि तार को ठीक कराए जाने की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन ठीक नहीं कराया जा रहा है। कालोनी निवासी राजू पांडेय ने बताया यह तार कई माह से लटक रहा है। स्थानीय निवासी राजेश शुक्ला ने कहा कि शिकायत का बिजली अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बाबत अवर अभियंता का कहना है कि जल्द ही तारों को बदला जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट