सुलतानपुर : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 20, 2019
- 172 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुलतानपुर ।। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के धरौली गाव निवासी अजयपाल सिंह (55) रविवार की रात किसी काम से मुसाफिरखाना बाजार गए थे। देर रात दस बजे के करीब वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार कर बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गडढे में पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव में छाया मातम
सड़क दुर्घटना में हुई अजयपाल की मौत से परिवारीजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी ममता सिंह का सुहाग छिन गया तो पुत्र के ऊपर से पिता का साया भी हट गया। परिवार की खुशियों पर अचानक ग्रहण लगने से गाव में मातम छा गया। लोग यही कह रहे हैं कि शायद नियति को यही मंजूर था।
रिपोर्टर