मंदिरों में आरक्षण लागू करके दिखाए RSS जहां दलित भी पुजारी बन सकें, फिर बहस के लिए तैयार हैं हम

जौनपुर ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया पर मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि वाराणसी के बाबा विश्वनाथ जी जैसे 9 लाख मंदिर है उसमे भी आरक्षण लागू करो मोहन भागवत जी, ताकि उसमें भी पिछड़े, दलित के बेटे पुजारी बन सके, आप आरक्षण समाप्त करने की बात करते हो आपकी नियत हमेशा से यही रहा है संविधान को नष्ट कर,मनुस्मृति लागू करने का,हो दम तो आरक्षण समाप्त करके दिखाओ इसके बाद राजभर ने सीधे-सीधे आरक्षण पर मोहन भागवत से सीधी बहस करने की चुनौती दे दी राजभर ने कहा कि काम करे ते चार पावे बात करे ते बारह जे घर बैठ के मजा उड़ावे उ पावे अट्ठारह आरक्षण पर मोहन भागवत से राष्ट्रीय बहस करने के लिए तैयार हूँ 15% आबादी जिसकी वह आरक्षण का लाभ 50% ले रहा है जिसकी आबादी 52% उसको आरक्षण 27% मिल रहा है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट