दूसरों की सलामती का हाल जानने के लिए निकले पति - पत्नी की सड़क हादसे में दुःखद मौत

दो बच्चों के सिर से उठा माँ बाप का सहारा ...

गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा, बच्चों के करूण क्रंदन से हुआ हर कोई गमगीन 

अमरगंज, अयोध्या ।। थाना कैंट अंतर्गत अयोध्या रायबरेली राजमार्ग पर चौहान ढ़ाबा के पास मंगलवार सुबह एसयूवी और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल दंपति की मौत हो गई । पत्नी फूलकला की मौत मंगलवार को ही ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई थी । जबकि पति की ट्रामा सेंटर में ईलाज के दौरान बुधवार दोपहर मौत हो गई । दंपति की मौत की सूचना से समूचे गाँव में शोक की लहर फैल गई । दंपति की मौत से दो नाबालिग बच्चों के सर से माता - पिता का साया उठ गया ।

ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह थाना खण्डासा क्षेत्र के गांव सिड़सिड़ निवासी तिलकराम मौर्या अपनी पत्नी के साथ बाइक से जिला अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार का हाल-चाल लेने जा रहे थे इसी दौरान अयोध्या रायबरेली राजमार्ग पर चौहान ढाबे के पास एक एसयूवी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए थे । रास्ते से गुजर रहे आरक्षी राजेश यादव ने घायलों को अपने निजी कार से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया था । बाद में समाज सेवी प्रदीप यादव ने अपने निजी वाहन से दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया था । समाजसेवी प्रदीप यादव घायलों को अस्पताल पहुंचाने और रक्तदान करने में समय - समय पर बढ़-चढ़कर आगे आते रहे हैं । घायल पत्नी फूलकला की मौत ट्रामा सेंटर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही हो गई । जबकि पति की इलाज के दौरान बुधवार दोपहर मौत हुई । दोनों की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । परिवारी जन दहाडे मार-मार कर रोने लगे । दो नाबालिग बच्चों के सर से मां बाप का साया भी उठ गया । दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है । दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । देर शाम तक दोनों शवों के घर पहुंचने की उम्मीद है । मृतक दंपति के एक बेटा ११ वर्ष व एक बेटी ९ वर्ष की है । समाजवादी पार्टी के नेता अनूप सिंह, अमानीगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , समाजसेवी प्रदीप यादव सहित अनेक क्षेत्रवासियों ने सिड़सिड़ पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट