बाइक के धक्के से छात्रा घायल बच्चों ने किया चक्का जाम

जौनपुर ।। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर में बुधवार को बाइक के धक्के से गंभीर रूप से छात्रा घायल हो गई ।जिससे गुस्साए इंटर 8 डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जौनपुर खुटहन मार्ग जाम कर हंगामा किया छात्रों ने वाहनों पर पथराव किया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। दो थानों की पुलिस फोर्स ने समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया। छात्रा की हालत नाजुक बताई गई ।गुलालपुर में राजबहादुर पीजी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष के छात्रा 20 वर्षीय पूनम यादव निवासी ततारपुर कालेज के करीब पैदल पहुंची थी। उस दौरान खुटहन की ओर से आ रही बाइक से धक्का लग गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका जबड़ा टूट गया खून से लथपथ छात्रा को देख डिग्री व बृजेश इंटर कॉलेज के छात्रों मे हड़कंप मच गया। जौनपुर खुटहन मार्ग पर चक्का जाम करते हुए छात्रों ने वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया ।तीन प्राइवेट वाहनों पर पथराव कर उसका शीशा तोड़ दिया गया। मौके पर पहुंचे सरायख्वाजा व खुटहन पुलिस छात्रों को समझाने में जुटी रही लेकिन लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे। छात्रा को मुआवजा इंटर डिग्री कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग करने लगे बृजेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जेपी सिंह ने वरिष्ठ प्रवक्ता दीप नारायण अपने सहयोगियों के साथ छात्रों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया. छात्रों ने कहा कि अगर स्पीड ब्रेकर नहीं बना तो दोबारा चक्का जाम करेंगे ।डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति प्रकाश ने बताया कि आए दिन कॉलेज कितने दूर होती रहती हैं पूर्व में भी काफी छात्र घायल हो चुके हैं उसमें से एक की मौत भी हो चुकी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट