
सर्पदंश से किशोरी की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 23, 2019
- 253 views
जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के नकवी पुरवे में गुरुवार की दोपहर खेत में घास काट रहे एक किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गई। गांव के संत बिंद की 17 वर्षीय पुत्री रीना खेत में घास काटने के लिए गई थी। वहीं पर उसे सांप काट लिया। परिजन उसे मिरसादपुर गांव में दवा पिलाने के लिए ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
रिपोर्टर