
तालाब में डूबने से युवक की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 23, 2019
- 251 views
जौनपुर ।। शाहगंज एराकियाना में स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम तालाब में गिरने से युवक की मौत हो गई। पट्टीनरेंद्रपुर के निवासी शमशाद अहमद राईन अपने मामा एराकियाना के मन्नू राईन के घर परिवार सहित रहता था।गुरुवार को व पेट्रोल पंप के बगल से घर जा रहा था। असंतुलित होकर गहरे तालाब में गिर गया ।आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद उसे निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रिपोर्टर