मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाने में वृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए ये त्यौहार गम का त्यौहार है इस लिहाज से किसी समुदाय विशेष को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए । ताजिएदार रास्ते के अनुसार ताजिया रखें जिससे मार्ग में कोई जो व्यवधान न उत्पन हो क्षेत्राधिकारी ने पूर्वांचल में हो रही बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाह से बचने, चिटफंड कंपनी में पैसा जमा न करने, एटीएम का गुप्त कोड किसी को शेयर न करने का आगाह किया। दोनों समुदाय के लोगों को आगामी १० सितंबर को पड़ने वाले मुहर्रम पर्व पर शांति और सौहार्द का मिसाल कायम करें इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आर के राणा ने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न के लिए स्थानीय पुलिस तत्पर है क्षेत्र के लोगों से कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार से अराजक तत्व जो व्यवधान पैदा कर अराजकता की कोशिश करता है तो तुरंत सूचना दी जाए। इस मौके पर एस आई अमित सिंह, सत्यप्रकाश, प्रेम शंकर पांडे, वीर बहादुर दुबे, राजेश सिंह प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बबलू, प्रधान जगदंबा प्रसाद वर्मा ,माधव प्रसाद यादव, पूर्व प्रधान अजय सिंह , मगन सिंह, वीरु सिंह प्रधान, दीपक सिंह प्रधान सहित भारी संख्या में संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट