पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत,तीज आज

जौनपुर ।। पति के दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला हरितालिका तीज आज मनाया जाएगा। व्रत की पूर्व संध्या पर रविवार को सुबह से ही महिलाएं पूजा-पाठ की सारी व्यवस्थाएं पूरी करने में जुटी रहीं। दिनभर हाथों में मेंहदी लगाने का दौर चलता रहा। किशोरियां, युवतियां व महिलाएं एक दूसरे को मेंहदी लगाती रहीं। शहर में शाही पुल समेत कई स्थानों पर मेंहदी रचाने के लिए भीड़ लगी रही।


हरितालिका तीज व्रत को देखते सोने व चांदी के आभूषणों की भी बिक्री हुई। रविवार को बाजार बंदी के बावजूद ज्वेलरी के कई प्रतिष्ठान खुले रहे। बाजार में दुकानों के अलावा ठेले पर शंकर-पार्वती की मूर्ति, सिन्दूर, रोरी आदि बेचा जा रहा था। इस पर्व पर व्रत धारण करने वाली महिलाएं साज-शृंगार करके भगवान शिव माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करती हैं। दिनभर निराजल व्रत रखने के बाद सायंकाल पूजन का विधान है। व्रतधारी महिलाएं व युवतियां सायंकाल स्नान कर नए वस्त्र धारण करती हैं। इस मौके पर ससुराल में रह रही महिलाओं को मायके से और मायके में रह रही बहुओं को ससुराल से 'तीज' जाती है। जिसमें कपड़े, मिठाई, खिलौने, साज-शृंगार की वस्तुएं भेजी जाती हैं। ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ डा.टीपी त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्रों के आधार पर यह व्रत पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए रखा था। तभी से इस व्रत को रखने का विधान है। व्रत को देखते रविवार को बाजार बंदी का दिन होने के बावजूद दोपहर बाद बाजारों में भीड़ भाड़ रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट