पति समेत पांच लोगों के खिलाफ गाली गलौज दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर ।। मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के बिकना गांव स्थित मायके में रह रही महिला अमीना बानो के घर वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो जौनपुर निवासी पति ने फोन कर उसे तलाक दे दिया। पति की हरकत से नाराज महिला ने देहात कोतवाली में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ गाली गलौज, दहेज उत्पीड़न व दहेज के लिए तलाक देने समेत अन्य आरोप में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

बिकना गांव निवासी अमीना बानो ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल 2010 को जौनपुर जनपद स्थित नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खसीपुर भवानीपुर गांव निवासी लियायत अली पुत्र अब्दुल अली के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे दो लड़के भी हुए। शादी के दो साल बाद ही ससुराली एक लाख रुपया नगदी और एक बाइक देने की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति समेत अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद उसे मायके लाकर पहुंचा दिया। कहा कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं करेंगे तब तक उसे घर नहीं ले जाएंगे। आरोप है कि 22 अगस्त को उसके पति ने उसके मोबाइल पर फोन कर उसे तलाक दे दिया। तलाक देने की खबर लगते ही मायके नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल अमीना के साथ देहात कोतवाली पहुंचकर आरोपित पति लियाकत अली, पिता अब्दुल वाहिद, सास अन्नू बेगम, देवर शौकत अली, ननद रेशमा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बताया कि अमीना का पति लियाकत अली अमीना को तलाक देने के बाद दूसरी शादी कर रहा है। उन्होंने तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। जानकारी हो पर एसपी ने जौनपुर के एसपी से फोन कर लियाकत की शादी रोकवाने को कहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट